-
Happy Birthday Radhika Apte: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना रखी है। उनका नाम बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने का सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था। उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने टेलेंट के दम पर इस इंडस्ट्री में जगह बनाई है। (Source: @radhikaofficial/instagram)
-
38 साल की राधिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। उनका पहला थिएटर एक्ट ‘नाको रे बाबा’ था। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने साल 2005 में आई शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया था। (Source: @radhikaofficial/instagram)
-
राधिका ने हिंदी के अलावा मराठी, तमिल, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है। फिल्मों के साथ-साथ वो कई वेब सीरीज, टीवी सीरियल और शॉर्ट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @radhikaofficial/instagram)
-
अपनी बेहतरीन एक्टिंग से राधिका अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस 60 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों से होती है। (Source: @radhikaofficial/instagram)
-
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट, स्पॉन्सर और टीवी एड के लिए भी अच्छी खासी फीस लेती हैं। (Source: @radhikaofficial/instagram)
-
राधिका आलिशान जिंदगी जीती हैं। वह लंदन के सबसे सुंदर इलाकों में शामिल एक शानदार फ्लैट में रहती हैं। इसके अलावा उनके पास मुंबई के वर्सोवा में एक डीलक्स घर भी है। (Source: @radhikaofficial/instagram)
-
वहीं एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में 45 लाख रुपये की ‘बीएमडब्ल्यू एक्स2’, 47.61 लाख रुपये की ‘फॉक्सवैगन टिगुआन’ और 34.19 लाख रुपये की कीमत वाली ‘ऑडी ए4’ शामिल है। (Source: @radhikaofficial/instagram)
-
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वह ‘अंधाधुन’, ‘रक्त चरित्र’, ‘पार्च्ड’, ‘फोबिया’, ‘पैडमैन’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘विक्रम वेधा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जल्द ही वो फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। (Source: @radhikaofficial/instagram)
