-
दहेज प्रताड़ना के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस की ओर से पूछताछ के लिए भेजे गये सम्मन पर राधेमां ने दावा किया कि वह ‘‘पवित्र तथा धर्मात्मा’’ है।
-
दहेज मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कल रात राधेमां के किसी दौरे से लौट कर शहर आने के बाद सम्मन जारी किया था। कांदीवली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकुंद पवार ने बताया, ‘‘बयान शुक्रवार को दर्ज किया जाएगा।’’
-
राधेमां ने आज शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और कहा कि वह ‘‘पवित्र तथा धर्मात्मा’’ है और उसे मीडिया तथा पुलिस पर पूरा भरोसा है।
-
राधेमां कहा, ‘‘शिकायत करने वाला बहुत गरीब है। जब मैंने अपनी बहुओं, जो राजपरिवार से ताल्लुक रखती हैं, से कुछ नहीं लिया तो, एक गरीब व्यक्ति से पैसे क्यों लूंगी, जिसके पास खाने को भी नहीं है?’’ राधेमां ने कहा, ‘‘मेरे बैंक खातों को जांच लें। यदि मैंने गलत तरीके से एक भी पैसा कमाया है तो, मैं अपनी जान ले लूंगी।’’
-
पिछले सप्ताह, 32 वर्षीय महिला ने अपने ससुराल वालों और राधेमां के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि राधेमां ने उसके ससुराल वालों को उकसाया है, जो वर्षों से उसके भक्त हैं। पुलिस इस संबंध में पहले ही छह अन्य आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी कर चुकी है।
