अपने जमाने के मशहूर एक्टर राजकुमार हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। जब उन्ह पता चला कि धर्मेंद्र भी हेमा के चक्कर में हैं तो कई दफे वह हेमा के सामने ही धर्मेंद्र का मजाक उड़ाने लगे थे। एक दिन गुस्से में धर्मेंद्र मे राजकुमार का कॉलर पकड़ लिया था। किसी तरह मामला शांत कराया गया था। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे राजकुमार, मिसेज धर्मेंद्र ने तोड़ दिया था दिल ) -
हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई से भी लड़ाई कर ली थी। क्रोधी फिल्म के सेट पर धर्मेंद्र ने सबके सामने ही घई को थप्पड़ जड़ दिया था। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को बिकिनी पहनने को किया मजबूर, धर्मेंद्र से पिट गए थे डायरेक्टर )
जितेंद्र तो हेमा मालिनी से शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड शोभा कपूर तक को छोड़ने को तैयार थे। हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने जितेंद्र को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। धर्मेंद्र के गुस्से का ही अंजाम था कि जितेंद्र कभी हेमा से शादी ना कर सके। (यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र का 27 साल छोटी एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, सनी देओल के पिता पर भड़क गई थीं हेमा मालिनी ) धर्मेंद्र की पत्नी बनने से पहले हेमा मालिनी के प्यार में कई एक्टर्स पागल थे। इनमें राजकुमार से लेकर संजीव कुमार तक का नाम शामिल था। (यह भी पढ़ें: दूसरी पत्नी बन शादीशुदा मर्दों संग बसाया घर, इन 5 एक्ट्रेस पर सौतन ने लगाए थे घर तोड़ने के आरोप ) -
सुपरस्टार गोविंदा से भी धर्मेंद्र का झगड़ा हो चुका है। यहां भी कारण हेमा मालिनी ही थीं। दरअसल हेमा मालिनी की एक फिल्म से गोविंदा आखिरी समय पर अपना नाम पीछे खींच लिया था। हेमा के समझाने पर भी गोविंदा राजी नहीं हुए। फिर मामला धर्मेंद्र के पास पहुंचा। कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने गुस्से में गोविंदा को चांटा मार दिया था। बाद में गोविंदा हेमा की उस फिल्म का हिस्सा भी बने थे। (यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र जैसा बेटा चाहते थे गोविंदा, प्रेग्नेंट पत्नी को थमा दी थी सनी देओल के पापा की फोटो )
-
Dharmendra Hema Malini: धर्मेंद्र शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता होते हुए भी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दिल लगा बैठे। हेमा से शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कबूला था। हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने ना सिर्फ अपनी पहली पत्नी और बच्चों को खफा किया बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ भी झगड़ा कर लिया था। आइए जानें हेमा मालिनी के लिए कौन-कौन हुआ धर्मेंद्र के गुस्से का शिकार:
-
Photos: Social media