बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन वैसे तो अब फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लीजा हेडन बॉलीवुड की उन तमाम एक्ट्रेसेस से हॉट हैं, जो शादी करके मां बन चुकी हैं। फिल्मों में भले ही लीजा हेडन की सक्रियता कम हो, लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश वेब सीरीज में काफी नजर आती हैं। मां बनने के बाद लीजा हेडन का फिगर अच्छी-अच्छी सिंगल और न्यूकमर एक्ट्रेस को मात दे सकता है। लीजा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। उनकी ये तस्वीरें उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकती हैं, जो खुद को शादी और मातृत्व के बाद फिट रखना चाहती हैं। (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) -
लीजा हेडन ने बॉलीवुड में 2010 में आई फिल्म आयशा से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं।
इसके बाद 2011 में वह रासकल्स में दिखाई दीं। रासकल्स फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म थी। 1 साल के गैप के बाद लीजा ने 2013 में क्वीन में कमबैक किया। क्वीन में उनकी भूमिका काफी सराहनीय रही। उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल, हाउसफुल 3 और शौकीन जैसी फिल्मों में भी छोटी-छोटी भूमिकाएं अदा कीं। -
उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल, हाउसफुल 3 और शौकीन जैसी फिल्मों में भी छोटी-छोटी भूमिकाएं अदा कीं। बीते साल ही लीजा हेडन बादशाहों में दिखाई दीं। फिलहाल लीजा अपने बच्चे जैक के साथ मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं।
लीजा बेशक पहले ऑस्ट्रेलिया में रही हों, लेकिन उनका जन्म भारत के चेन्नई में 1986 में हुआ था। उनका ऑरिजनल नाम एलिजाबेश मेरी हेडन है। लीजा हेडन हाइट के मामले में शाहरुख, सलमान, सैफ, आमिर जैसे तमाम बॉलीवुड सुपरस्टार्स को मात देती हैं। उनकी हाइट 5 फुट 10 इंच है। -
इन दिनों लीजा की यह तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई है। उनका फिगर वाकई कमाल का है।
लीजा ने 2016 में डिनो लालवानी से शादी की थी। डिनो एक बिजनेसमैन हैं। दोनों का एक बेटा है। लीजा ने 1 मई 2017 को एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जैक लालवानी है। लीजा अपने बेटे जैक की काफी अच्छे से देखभाल करती हैं। वह अक्सर जैक के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कभी वह जैक को मार्केट में लेकर जाती हैं तो कभी उसे गार्डन में घुमाने ले जाती हैं। -
लीजा ने कुछ दिन पहले बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।
-
वीडियो में लीजा एक छोटा-सा ढोलक बजाकर अपने बेटे का दिल बहला रही थीं।
-
लीजा ने कुछ दिन पहले ही ये तस्वीर शेयर की। वह अपने बेटे को बीच पर भी घुमाने ले जाती हैं।
-
लीजा अपने बेटे को स्विमिंग सिखाने लगी हैं।
-
जैक को प्यार करती लीजा हेडन।
-
बेटे को दूध पिलाती लीजा हेडन।
-
डिनो को किस करतीं लीजा।