-
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में कियारा आडवाणी ‘कथा’ के किरदार में नजर आ रही हैं तो वहीं कार्तिक आर्यन ‘सत्यप्रेम’ का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में सत्यप्रेम और कथा की लव स्टोरी दिखाई गई है। दोनों शादी के बाद की मुश्किलों के बीच अपने प्यार को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग कार्तिक आर्यन के पुरानी फिल्मों में निभाए गए किरदार से जोड़ कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह ह फिल्मों में एक जैसा ही किरदार कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसमें उनकी भूमिकाएं एक जैसी रही हैं। (Still from Film)
-
Rajat (Pyaar Ka Punchnama)
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में कार्तिक ने ‘रजत’ का किरदार निभाया था, जो अपनी गर्लफ्रेंड के व्यवहार और रिश्ते से प्रताड़ित हो गया था। (Still from Film) -
Gogo (Pyaar Ka Punchnama 2)
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में कार्तिक आर्यन ने ‘गोगो’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में पिछले फिल्म की कहानी को दोहराया गया है। (Still from Film) -
Sonu (Sonu Ke Titu Ki Sweety)
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म में कार्तिक ने ‘सोनू’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका रोल ‘प्यार का पंचनामा’ के आगे की कहानी लग रही थी। (Still from Film) -
Guddu (Luka Chuppi)
फिल्म ‘लुका छुपी’ में कार्तिक ने एक छोटे शहर के रिपोर्टर का किरदार निभाया था, जिसे अपनी इंटर्न से प्यार हो जाता है। बाद में अपने लिव-इन रिलेशनशिप को छुपाने के लिए संघर्ष करता है। (Still from Film) -
Chintu (Pati Patni Aur Woh)
फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक ने ‘चिंटू त्यागी’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका किरदार ‘लुका छिप्पी’ के गुड्डू के समान ही लग रहा था। (Still from Film) -
Rooh Baba (Bhool Bhulaiyaa 2)
‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन ने ‘नकली ओझा रूह बाबा’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका किरदार काफी चुलबुला और जुगाड़ू है। (Still from Film) -
Bantu (Shehzada)
फिल्म शहजादा में कार्तिक ने बंटू का किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में उनका किरदार काफी इश्कबाज और जुगाड़ू किस्म का होता है, जो ‘भूल भूलैया 2’ के किरदार से काफी मिलता जुलता है। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: Asur 2 की ही तरह बेहद कमाल की हैं ये 7 वेब सीरीज)
