-
‘प्यार का पंचनामा’ फेम सोनाली सहगल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुड न्यूज शेयर की है। शादी के लगभग एक साल बाद सोनाली मां बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली फोटो भी शेयर की है।
-
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। एक तस्वीर में उनके पति भी नजर आ रहे हैं।
-
फोटो में एक्ट्रेस बैड पर स्नैक्स खाती नजर आ रही हैं। बेड पर चॉकलेट, बुक्स और बाकी खाने के आइटम्स नजर आ रहे हैं। वहीं सोनाली के हसबैंड के एक हाथ में बीयर की बोतल, तो दूसरे हाथ में बेबी के दूध की बोतल नजर आ रही है।
-
दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ‘आयुर्वेद मामा’ नाम की बुक पढ़ रही हैं। वहीं, उनके पास बैठा उनका डॉगी भी बुक रीड करता दिख रहा है। उसकी बुक के कवर पर लिखा है, ‘हाऊ टू बी अ बिग ब्रदर!’
-
तीसरी तस्वीर में द डेली डैली नाम की एक बुक टेबल पर रखी नजर आ रही है। इस सभी तस्वीरों को देखकर लगता है की घर में आने वाले नन्हे मेहमान के लिए सभी जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “बीयर बोतल से बेबी बोतल तक, आशीष की लाइफ बदलने वाली है। मेरे लिए कई चीजें सेम रहेंगी। पहले मैं अपने लिए खाती थी। अब मुझे 2 लोगों के लिए खाना है। इस बीच शमशेर (डॉगी) भी अच्छा बड़ा भाई बनने के नोट्स ले रहा है।”
-
कैप्शन में सोनाली ने यह भी बताया है कि उनकी डिलीवरी दिसंबर 2024 को होगी। बता दें, एक्ट्रेस ने इसी साल जून में शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। उन्होंने 7 जून 2023 को बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग शादी की थी।
(Photos Source: @sonnalliseygall/instagram)
(यह भी पढ़ें: ISRO की नई उड़ान, जानिए EOS-08 अंतरिक्ष में क्या करेगा काम?)