-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ‘प्यार का पंचनामा’ से लोगों के बीच चर्चा में आई थीं। अब वह अपने पर्सनल लाइफ की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, आज वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथा शादी के बंधन में बंध गई हैं। (Source: @sonnalliseygall/instagram)
-
उनकी वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस सोनाली सहगल पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को सोनाली सहगल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। (Source: @sonnalliseygall/instagram)
-
सोनाली ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ बुधवार को मुंबई के एक गुरुद्वारा में फेरे लिए। सोनाली और आशीष ने सिख रीति-रिवाज से गुरुद्वारे में शादी की है। (Source: @sonnalliseygall/instagram)
-
सोनाली अपने शादी के मंडप तक अपने डॉगी के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उनके डॉगी ने भी मैचिंग कपड़ो में एंट्री मारी। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
सोनाली की शादी में कई टीवी और फिल्मी स्टार्स शामिल हुए। गेस्ट लिस्ट में शमा सिकंदर, राय लक्ष्मी भी शामिल रहीं। इस दौरान मंदिरा बेदी नजर आईं। टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी अपनी वाइफ के साथ नजर आए। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
बता दें, सोनाली की शादी की रस्में पांच जून से शुरू हुई थी। दरअसल, ये कपल इस शादी को सीक्रेट रखना चाहते थे, जिसकी वजह से इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
सोमवार को सोनाली का मेहंदी फंक्शन रखा गया था, इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें उनकी मेहंदी आर्टिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। (Source: @veenanagda/instagram)
-
सोनाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2011 में लव रंजन की हिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘वेडिंग पुलाव’, ‘जय मम्मी दी’ में भी नजर आईं। अब जल्द ही वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सेनन स्टारर फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ में दिखाई देने वाली हैं। वहीं बात करें आशीष सजनानी की तो वह एक एंटरप्रेन्योर और होटेलियर हैं। इसके अलावा वह बॉम्बे फूड ट्रक के फाउंडर भी हैं। उनका बिजनेस देशभर के लिए कई शहरों में फैला हुआ है। (Source: @varindertchawla/instagram)
(यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार से शादी कर छोड़ दिया था बॉलीवुड, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं)
