-
साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि एक अच्छी डांसर भी हैं। वह ज्यादातर फिल्मों में आइटम सॉन्ग करती नजर आती हैं। कैंसर के इलाज के चलते एक्ट्रेस काफी समय से स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। हालांकि एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। (Source: @ihamsanandini/instagram)
-
हाल ही में हमसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। (Source: @ihamsanandini/instagram)
-
ये तस्वीरें अल्लू अर्जुन और देवी श्री प्रसाद को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद पुष्पा के मेकर्स द्वारा आयोजित पार्टी की हैं। (Source: @ihamsanandini/instagram)
-
हाल ही में हुए 69वें नेशनल अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन में अल्लू अर्जुन को अपनी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। (Source: @ihamsanandini/instagram)
-
इस फिल्म के संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का पुरस्कार अपने नाम किया है। (Source: @ihamsanandini/instagram)
-
इस पार्टी में हमसा ने पुष्पा फिल्म की टीम और विजेताओं के साथ सेल्फी भी ली। (Source: @ihamsanandini/instagram)
-
वहीं लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस दौरान शॉर्ट रैप ड्रेस पहनी हुई थी। (Source: @ihamsanandini/instagram)
-
इस ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था। (Source: @ihamsanandini/instagram)
-
बता दें, हमसा नंदिनी ने ‘786’, ‘अधिनेता’, ‘रुद्रमादेवी’ और ‘जय लव कुश’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 2018 में उन्हें आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘पंथम’ में देखा गया था। (Source: @ihamsanandini/instagram)
(यह भी पढ़ें: कैंसर को मात देकर जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं हम्सा नंदिनी, पूल में मस्ती करती आईं नजर)