-

साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर जबरदस्त बज है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (Still From Film)
-
‘पुष्पा 1: द राइज’ की सफलता के बाद, इस सीक्वल से दर्शकों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। इन सबके बीच इस फिल्म की स्टार कास्ट, उनकी फीस और इसके बजट को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है। (Still From Film)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 400-500 करोड़ रुपये के बीच है और रिलीज से पहले ही इसने नॉन-थियेट्रिकल राइट्स (जैसे कि OTT, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स) से 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। चलिए जानते हैं ‘पुष्पा 2’ की स्टार कास्ट ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है। (Still From Film)
-
Allu Arjun
फिल्म में पुष्पा राज की भूमिका निभाने वाले ‘आइकॉन स्टार’ अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार के लिए रिकॉर्ड तोड़ फीस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस रकम ने इंडस्ट्री में नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। (Still From Film) -
Rashmika Mandanna
फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना एक बार फिर दर्शकों को अपनी मासूमियत और अदाकारी से लुभाने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस ली है। (Still From Film) -
Fahadh Faasil
फिल्म में खलनायक एसपी भंवर सिंह की भूमिका निभाने वाले फहाद फासिल, जिन्हें ‘फाफा’ के नाम से भी जाना जाता है, ने अपनी दमदार अदाकारी से पिछली फिल्म में खूब तारीफें बटोरी थीं। इस बार फहाद ने ‘पुष्पा 2’ के लिए 8 करोड़ रुपये फीस ली है। (Still From Film) -
Sreeleela
‘पुष्पा 2’ में श्रीलीला ने एक स्पेशल गाने के लिए परफॉर्म किया है। उनकी इस गेस्ट अपीयरेंस के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 करोड़ रुपये फीस दी गई है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: अपराध, रहस्य और रोमांच से भरपूर, नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं 8 क्राइम थ्रिलर फिल्में, इस वीकेंड पर न करें मिस)