-

पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद से माहौल गर्माया हुआ है। उनके परिवार से लेकर फैंस तक सदमे में हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी स्टार की गोली मारकर हत्या की गई हो। इससे पहले भी ना सिर्फ इंडियन बल्कि हॉलीवुड (Hollywood) के भी कई स्टार ऐसे रहे हैं जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अहम बात यह है कि कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें उनकी पत्नी या पिता ने ही गोली मार दी थी।
-
गुलशन कुमार एक प्रसिद्ध गायक के साथ-साथ म्यूजिक प्रोड्यूसर भी थे और उन्होंने टी-सीरीज की स्थापना की थी। उनकी भी 1997 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
-
अमेरिकन रैपर जाहसे ऑनफ्रॉय को ट्रिपल एक्स टेनटैसियन के नाम से जाना जाता था। साल 2018 में लूटपाट के इरादे से उन्हें दो लोगों ने गोली मार दी थी जिसके बाद 20 साल की उम्र में ही रैपर की मौत हो गई थी।
-
हॉलीवुड सिंगर मारविन गए को उनके पिता ने ही दो गोलियां मारी थीं। जब मारविन को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उनकी मौत हो गई थी। पिता ने मारविन पर आरोप लगाया था कि मारविन उन्हें और उनकी मां को अलग करना चाहता था।
-
साल 1998 में कनाडा के फेमस कॉमेडियन फिल हार्टमैन का उनकी पत्नी से झगड़ा हो गया था। गुस्से में उनकी पत्नी ने फिल को तीन गोलियां मारी थीं जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी।
-
तुपक शकूर हॉलीवुड रैपर थे। उनकी 1996 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वह बॉक्सिंग मैच देखकर लौट रहे थे। 6 दिन अस्पताल में रहने के बाद 25 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी।
-
शेरोन टेट अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल थीं। 1969 में शेरॉन पर करीब पांच लोगों ने गोलियां चलाई थीं जिसमें उनकी मौत हो गई थी। (All Photos: Social Media)