-
Sultan हीरो जहां एक ओर अपनी फिल्म की सक्सेज को लेकर काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर इन दिनों अपनी बहन का पति से तलाक को लेकर काफी नरवस भी हैं।
सलमान खान की अपनी मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा और उनके पति पुलकित सम्राट पिछले साल ही एक दूसरे से अलग होने और बाद में तलाक की अर्जी न दायर करने की वजह से दुखी है। बता दें कि श्वेता और पुलकित पिछले काफी दिनों से अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों ने अभी तक कोर्ट में अर्जी दायर नहीं की है। ऐसे में दोनों के तलाक में हो रही देरी के चलते सलमान काफी टेंस नजर नजर आ रहे हैं। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने हाल ही में श्वेता से इस बारे में लंबी बातचीत की है। सलमान को हैरानी इस बात की भी हुई कि आखिर क्यों अभी तक दोनों ने तलाक की अर्जी दायर नहीं की। बता दें कि हाल ही में जब पुलकित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनकी कई फिल्में आने वाली हैं जिस वजह से लीगल मैटर्स के लिए उनके पास अभी समय नहीं है, जैसे ही वह थोड़ा समय निकाल पाएंगे डिवोर्स फाइल कर देंगे। -
गौरतलब है कि पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे।
-
और इनके तलाक की एक वजह पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच चल रहे लव अफेयर को माना जा रहा है।
गौरतलब है कि यामी और पुलकित सम्राट एक साथ सनम रे और जुनूनियत जैसी फिल्में की हैं। सनम रे मूवी की शूटिंग के दौरान से ही दोनों के बीच के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। -
खबरें तो यहां तक आई थीं कि फिल्म की दूसरी को-स्टार उर्वशी रौतेला के साथ पुलकित ने किसिंग सीन करने से मना कर दिया था। लेकिन अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड यामी के साथ इजीली हामी भर दी थी।
