-
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पुलकित सम्राट ने साल 2012 में फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई फिल्मों में भी नजर आए, मगर इसके बावजूद एक्टर का स्ट्रगल जारी है। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में पुलकित ने काम न मिलने की वजह का खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत काम और फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें दुख है कि उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे है। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
पुलकित सम्राट का कहना है कि गुड लुक्स की वजह से उन्हें अच्छे और अलग तरह के किरदार मिलने में रुकावट पैदा हो रही है। एक्टर ने कहा कि मेरे गुड लुक्स शायद मुझे फायदा नहीं बल्कि घाटा दे रहे हैं। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मुझे हीरो वाले वो सभी किरदार मिल रहे हैं जो रोमांटिक टाइप और फुकरा टाइप है, लेकिन वो किरदार मुझे ही नहीं रहे हैं, जिनके मैं काबिल हूं। मुझे लेयर्ड और थॉटफुल किरदार नहीं मिल रहे, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “मैं अच्छी और मजबूत फिल्में करना चाहता हूं, पर कोई मुझे अप्रोच नहीं कर रहा।” हालांकि, पुलकित को उम्मीद है कि आने वाले समय में लोगों को उनके किरदारों में कुछ अलग देखने को मिलेगा। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
बता दें, पुलकित ने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 2006 में एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। इस सीरियल में उन्होंने लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया था। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
इस सीरियल के दौरान उनकी मुलाकात पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट श्वेता रोहिरा से हुई। चंद मुलाकातों के बाद ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। फिर साल 2014 में पुलकित ने श्वेता से शादी कर ली। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
आपको बता दें, श्वेता रोहिरा सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं। उनकी शादी में सलमान खान ने कन्यादान भी किया था और इस शादी में उनका पूरा परिवार भी शामिल हुआ था। लेकिन पुलकित और श्वेता का यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों ने शादी के एक साल बाद ही तलाक ले लिया। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
पुलकित तलाक के बाद अपना पूरा ध्यान फिल्मों पर लगाने लगे। अभी तक पुलकित ‘जय हो’, ‘सनम रे’, ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। हालाकिं उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान ‘फुकरे’ फ्रैंचाइजी से मिली। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
-
पुलकित सम्राट जल्द ही 7 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म फिल्म ‘फुकरे 3’ और वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में नजर आएंगे। पुलकित को उम्मीद है कि इस फिल्म और वेब सीरीज के जरिए उनकी काबिलियत लोगों को देखने को मिलेगी और ज्यादा चैलेंजिंग किरदार निभाने को मिलेंगे। (Source: @pulkitsamrat/instagram)
(यह भी पढ़ें: तरला से ब्लाइंड तक, इस वीकेंड ओटीटी पर देखें ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज)
