-
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बेमिसाल अदाकारा श्रीदेवी तैयार हैं अपनी एक और जबर्दस्त फिल्म 'पुली' के साथ। श्रीदेवी ने अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'पुली' का पहला पोस्टर सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए जारी कर दिया है।
-
इस फिल्म के साथ श्री देवी लगभग 2 ढके बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही है . ढेर सारे इफेक्ट्स .स्टंट और एक्शन सीन्स के साथ भरपूर इस फिल्म का फेंस बेसब्री के साथ इन्तेजार कर रहे है .इसमें श्रीदेवी एक रानी का रोल निभा रही है और उसके पास काफी शक्तियां है।
-
श्रीदेवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म में श्रीदेवी महारानी का किरदार निभा रही हैं।
-
यहां देखिए किस तरह श्रीदेवी अपनी अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए बेताब हैं। महारानी की इस लिवास में श्रीदेवी बेहद सुंदर लग रही हैं।
-
इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय भी हैं। फिल्म की डबिंग होगी और यह हिंदी में भी रिलीज होगी।
-
यह कहना गलत नहीं होगा कि श्रीदेवी अपनी इन कातिल अदाओं से अपने फैन्स को ज़रूर घायल कर देंगी। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 'पुली' का ट्रेलर पहली ही सुपरहिट हो गया है।
