-
बॉलीवुड के स्थापित चरित्र अभिनेता बोमन ईरानी आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका फिल्मी सफ़र बेहद ही दिलचस्प रहा है। 2003 में आई फिल्म, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस' से उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान मिली जिसके बाद वो कई यादगार किरदार निभाते चले गए। मुन्नाभाई एमबीबीएस में उन्होंने ‘डॉ. अस्थाना' का किरदार निभाया था। यह रोल मिलने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है जिसका ज़िक्र उन्होंने ज़ी टीवी के टॉक शो, ‘यारों की बारात' में किया था। उन्होंने बताया, ‘विधु विनोद चोपड़ा ने मेरी एक अंग्रेज़ी फिल्म देखी और किसी से मेरे बारे में पूछ कर मुझे बुलाया। उन्होंने मुझे दो लाख का चेक दिया। मैंने उनसे पूछा कौन सी फ़िल्म है तो उन्होंने कहा कि कोई पिक्चर ही नहीं है। लेकिन ये आपकी साइनिंग अमाउंट है। आप मेरी अगली फिल्म होंगे। 8 महीने बाद उनका फोन आया कि कमाल की कहानी मिल गई और वो फिल्म थी मुन्नाभाई MBBS।
-
मुन्नाभाई एमबीबीएस की सफलता के बाद 2006 में निर्देशक राजकुमार हिरानी से ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में दोबारा बोमन ईरानी के साथ काम किया। इस फिल्म में बोमन ईरानी ने लखबीर ‘लकी' सिंह का किरदार निभाया था।
-
बोमन ईरानी ने फिल्म, ‘3 इडियट्स' में जो किरदार निभाया उसने उन्हें बहुत प्रसिद्धि दिलाई। उनका ‘वायरस' का किरदार अब तक लोगों के दिलों में बसा हुआ है।
-
आमिर खान की फिल्म, ‘पीके' में बोमन ईरानी ने एक बार फिर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था। 2014 में आई इस फिल्म में उन्होंने अनुष्का शर्मा के बॉस, ‘चैरी बाजवा' का किरदार निभाया था।
-
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म, ‘हैप्पी न्यू ईयर' में बोमन ईरानी ने ‘टैमी' का किरदार निभाया था।