-
Jio MAMI Mumbai Film Festival: जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 27 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इस फेस्टिवल में छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड सितारे भी हिस्सा ले रहे हैं। ये इवेंट 5 नवंबर तक चलने वाला है। चलिए देखें इस इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस किस लुक में शामिल हुईं।
-
Priyanka Chopra
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट एंड गोल्ड कलर की ट्यूल गाउन में पहुंची थीं। (Photo Source: Indian Express) -
Kareena Kapoor
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में करीना कपूर ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं। (Photo Source: @varindertchawla/instagram) -
Sonam Kapoor
सोनम कपूर ब्लैक कलर के ड्रेस में पहुंची थीं जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Photo Source: Indian Express) -
Karisma Kapoor
इस इवेंट में करिश्मा कपूर सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने इस दौरान व्हाइट कलर की ब्लैक प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी। वहीं सैफ अली खान व्हाइट कलर के कुर्ते पजामे में नजर आए। (Photo Source: @varindertchawla/instagram) -
Bhumi Pednekar
इस इवेंट के लिए भूमि पेडनेकर ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। (Photo Source: @varindertchawla/instagram) -
Avneet Kaur
अवनीत कौर ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। (Photo Source: Indian Express) -
Tejasswi Prakash
तेजस्वी प्रकाश ब्लैक कलर की एम्बेलिश्ड गाउन में नजर आईं। (Photo Source: Indian Express) -
Tara Sutaria
इस फेस्टिवल के लिए तारा सुतारिया ने सेक्विन वर्क वाला गोल्डन कलर का गाउन पहना। (Photo Source: Indian Express) -
Palak Tiwari
इवेंट में पलक तिवारी मेहंदी कलर के एम्बेलिश्ड गाउन में नजर आईं। (Photo Source: Indian Express) -
Aditi Rao Hydari
अदिति राव हैदरी ने इस दौरान चॉकलेट ब्राउन कलर का फ्रॉक सूट पहना था। (Photo Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रियंका चोपड़ा ने पहनी ट्यूल ड्रेस, कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए निक जोनस)