-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी फिल्मों और टीवी सीरिज को लेकर चर्चा में तो रहती ही हैं, इसके अलावा वो अपने पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्सर ये एक्ट्रेसेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अपडेट्स अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन कई बार ये एक्ट्रेसेस अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों को कंफ्यूज कर देती हैं और सुर्खियों में आ जाती हैं। जैसे हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने अंगूठी दिखाते हुए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को देखने के बाद लोग अटकले लगाने लगे की उन्होंने सगाई कर ली है। चलिए आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अंगूठी दिखाकर लोगों को बेवकूफ बनाया है।
-
Priyanka Chahar Choudhary
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी चाहर ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई। उनकी अंगूठी को देखकर लोगों अलकले लगाने लगे कि उन्होंने चोरी-छुपे सगाई कर ली है। मगर आपको बता दें, एक्ट्रेस ने यह सिर्फ एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए किया है। (Source: @priyankachaharchoudhary/instagram) -
Devoleena Bhattacharjee
प्रियंका चाहर चौधरी की तरह देवोलीना भट्टाटार्जी ने भी एक ऐड के लिए ऐसी तस्वीर शेयर की थी। इसके लिए उन्होंने एक्टर विशाल सिंह का सहारा लिया था। दोनों एक्टर्स द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में विशाल सिंह देवोलीना को प्रपोज करते नजर आए थे। इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लगा जैसे की दोनों ने सगाई कर ली है। (Source: @vishal.singh786/instagram) -
Jasmin Bhasin
जैस्मिन भसीनभी अंगूठी के साथ अपनी फोटोज शेयर करके अपने फैंस को बेवकूफ बना चुकी हैं। मगर उनकी ये तस्वीरें भी एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए थीं। (Source: @jasminbhasin2806/instagram) -
Tejasswi Prakash
लोगों को बेवकूफ बनाने का काम तेजस्वी प्रकाश ने भी किया है। उन्होंने भी हाथ में अंगूठी पहनकर अपनी फोटो शेयर की थी। उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को लगने लगा की उन्होंने करण कुंद्रा से सगाई कर ली है। लेकिन उनकी ये तस्वीर सिर्फ रिंग का ऐड थी। (Source: @tejasswiprakash/instagram) -
Hina Khan
हिना खान ने भी जब रिंग के साथ अपनी फोटोज शेयर की थीं तो लगों को लगने लगा की उन्होंने रॉकी जैसवाल के साथ सगाई कर ली है। मगर ऐसा कुछ नहीं था, एक्ट्रेस ने भी ये तस्वीर रिंग के ब्रांड के प्रमोशन के लिए शेयर किया था। (Source: @realhinakhan/instagram) -
Himanshi Khurana
इस लिस्ट में हिमांशी खुराना का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ी सी डायमेंड रिंग पहनकर फोटो शेयर की थी। इस फोटो की वजर से वह सुर्खियों में आ गई थी। लोगों को लगने लगा कि उन्होंने सगाई कर ली है। मगर हिमांशी ने भी एक ब्रांड का प्रमोश करने के लिए ये तस्वीर शेयर की थी। (Source: @iamhimanshikhurana/instagram) -
Malaika Arora
इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने ने भी रिंग पहने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो को देखकर कुछ लोग कहने लगे थे कि उन्होंने अर्जुन कपूर से सगाई कर ली है। मगर मलाइका भी रिंग के ब्रांड का प्रमोश कर रही थीं। (Source: @malaikaaroraofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: Asur 2 की ही तरह बेहद कमाल की हैं ये 7 वेब सीरीज)