एक वीडियो क्लिप के जरिए सोशल मीडिया में वायरल होने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के अब लाखों फैंस हैं। अभी उनकी पहली फिल्म भी रिलीज नहीं हुई, मगर आंख मार कर इंटरनेट सेंसेशन होने रुतबा जरूर हासिल कर लिया है। (सभी तस्वीरें: Instagram)उनकी फिल्म मानिक्य मलराया पूर्वी के उस सीन पर हजारों मीम बन चुके हैं। क्लिप वायरल होने के कुछ ही दिन बाद प्रिया प्रकाश का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लू टिक (वेरिफाइड) वाला हो गया।इसके बाद उन्हें पोस्ट्स में खासा अंतर देखने को मिला। पहले जहां वह किसी आम लड़की के जैसी तस्वीरें डालती थीं, वहीं अब उन्होंने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाना शुरू कर दिया है।उनका स्टाइल भी बदला-बदला नजर आ रहा है। पहले वह दोस्तों संग खूब तस्वीरें पोस्ट करती थीं मगर अब उन्हें खुद पर ध्यान देना पड़ रहा है।आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रिया की कुछ हालिया तस्वीरें।