-

बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई पिछले काफी समय से सुर्खियों से गायब हैं। लेकिन प्राची भले ही फिल्मी खबरों और फिल्मों से दूर हों लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
प्राची को अब जल्द ही नए प्रोजेक्ट के साथ फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखेगें। -
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करेंगी।
-
प्राची और नवाजुद्दीन के अलावा जैकी भगनानी भी अहम किरदार निभाएंगे।
-
इससे पहले प्राची ने रॉक ऑन!!, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, बोल बच्चन, आय मी और मैं जैसी फ़िल्मों में काम किया है।
-
प्राची ने जीटी के शो कसम से अपने करिअर की शुरुआत की थी। इस शो में प्राची ने एक सीधी-साधी बानी का किरदार निभाया था। तबकी और अब की प्राची में आप काफी बदलाव देखेंगे।
-
प्राची अब बेहद ग्लैमरस हो गई हैं।
-
उनकी खूबसूरती अब और निखर गई है।
-
वे दिन व दिन बेहद हॉट लगने लगी है।
-
प्राची के पास नेचुरल ब्यूटी भी है।
-
उन्हें आप बिना मेकअप में देखेंगे तगौर करेंगे कि खूबसूरती उन्हें गॉड गिफ्टिड हैं।
-
अपने शुरुआती करिअर में उनकी फिल्मों के बॉक्सऑफिस पर न चलने से प्राची बीच में काफी दुखी हो गई थी।