-
सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' महज तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। दीवाली के अगले दिन यानी कि गुरुवार को रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म ने पहले दिन 40.35, दूसरे दिन 31.05 और शनिवार को 30.07 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह से फिल्म ने अभी तक 101.47 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको बता दें कि फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है।
-
इंटरनेशनल मार्केट में भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है। अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में मिलकर फिल्म ने दो दिनों में 25.58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
-
इंटरनेशनल मार्केट में भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है। अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में मिलकर फिल्म ने दो दिनों में 25.58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। (PHOTO-PTI)
पाकिस्तान में फिल्म बजरंगी भाईजान ने भी अच्छी कमाई की थी और अब प्रेम रतन धन पायो भी अच्छा बिजनेस कर रही है। 2015 में यह पांचवीं फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में पहुंची। -
गौरतलब है कि इसके पहले सलमान की बजरंगी भाईजान, कंगना और माधवन की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, बाहुबली (हिंदी) और वरुण, प्रभुदेवा और श्रद्धा की एबीसीडी-2 ने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
-
इस फिल्म में सलमान के किरदार का नाम 'प्रेम' है। बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं' में भी सलमान के कैरेक्टर का नाम प्रेम ही था। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर बड़जात्या और सलमान की जोड़ी लौटी। (PHOTO-PTI)
-
गौरतलब है कि इसके पहले सलमान की बजरंगी भाईजान, कंगना और माधवन की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, बाहुबली (हिंदी) और वरुण, प्रभुदेवा और श्रद्धा की एबीसीडी-2 ने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ही यह सलमान की 9वीं ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी हैं। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की ट्विट कर दी।
आपको बता दें कि कहीं न कहीं फिल्म का सुपरहिट होना सलमान और सोनम द्वारा प्रमोशन भी है। फिल्म का प्रमोशन जमकर किया गया था और सलमान के नाम पर भी लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे। फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। (PHOTO-PTI)