
रॉक ऑन एक्ट्रेस प्राची देसाई लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। जल्द ही प्राची देसाई अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनका किरदार अब तक गई फिल्मों से अलग होगा। प्राची का मानना है कि एक एक्टर हमेशा नई शैलियों के साथ प्रयोग करने के लिए तैयार रहता है। आपको बता दें कि प्राची देसाई की अपकमिंग फिल्म 'कोशा' है। प्राची से जब फिल्म 'कोशा' के साथ अपनी छवि बदलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा "छवि बदलने जैसी कोई बात नहीं होती क्योंकि हर स्क्रिप्ट की एक अलग अपील होती है। 'कोशा' ऐसी है जिससे मैं स्क्रिप्ट और किरदार के स्तर पर सीधे जुड़ गई। एक कलाकार हमेशा नई शैलियों के साथ प्रयोग के लिए तैयार रहता है। आगे की स्लाइड में जानिए कोशा में क्या होगा प्राची का किरदार। (Photo Source- Instagram) -
प्राची ने बताया 'कोशा' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक रॉक बैंड की सदस्य है और जिसका अतीत शराब और मादक द्रव्यों के सेवन से जुड़ा हुआ है। (Photo Source- Instagram)
-
प्राची ने बताया कि 'कोशा' की कहानी एक शहरी डॉर्क फैंटेसी है और वह इस तरह का किरदार निभाना चाहती थीं। (Photo Source- Instagram)
-
प्राची देसाई ने टीवी सीरियल कसम से अपने करिअर की शुरुआत की थी।
-
उन्होंने रॉक ऑन और रॉक ऑन2, बोल बच्चन, वंस अपॉन ए टाइन इन मुंबई, अजहर, लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।
-
फिल्म में अपने बुरी लतों को छोड़ प्राची बाद में एक रॉकस्टार बनती हैं। इस फिल्म में वह गिटार बजाते हुए दिखाई देंगी। लिहाजा वह इन दिनों गिटार बजाने की ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
-
Source- Instagram) फिल्म में प्राची की भूमिका को जीवन में कई तरह तरह के उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ेगा। (Photo Source- Instagram)
-
दो साल के लंबे समय के बाद प्राची अब फिर से नए जोश के साथ आने वाली हैं। प्राची ने बताया कि 'कोशा' की कहानी एक शहरी डॉर्क फैंटेसी है और वह इस तरह का किरदार निभाना चाहती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह गिटार बजाना भी सीखना चाहती थीं। (Photo Source- Instagram)