-
बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 3 अप्रैल 1979 को प्रभु देवा का कर्नाटक के मैसूर में जन्म हुआ था। प्रभुदेवा ने 90 के दशक से अपने करियर की शुरुआत की थी आज उन्हें बॉलीवुड जगत में 25 साल से ज्यादा समय हो गया है। बॉलीवुड स्टार्स को अपने स्टेप पर डांस करने के अलावा प्रभुदेवा बॉलीवुड की कई फिल्मों के निर्देशक भी रह चुके हैं, जिनमें सलमान खान की साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'वाटेंड' और अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' (2012) शामिल हैं। प्रभु ने भारत की पहली 3डी मूवी'( ABCD)' में लीड रोल निभाया था। इसके अलावा प्रभु साल 2012 के आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया थ। प्रभुदेवा को बेस्ट कोरियोग्राफर के लिए दो नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रभुदेवा का रियल नाम प्रभुदेवा सुंदरम हैं। हालांकि बाद में वह प्रभुदेवा के नाम से मशहूर हुए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रभुदेवा के फैन उन्हें भारतीय माइकल जैक्सन के नाम से भी जानते हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रभु देवा ने अपना एक्टिंग डेब्यू 'मणिरत्नम' की 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'अग्निनतचतिरम' में एक डांसर के रूप में किया था।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रभुदेवा को अपने पिता मुगरू सुंदर (साउथ इंडियन कोरियोग्राफर) से डांस सीखने की प्रेरणा मिली थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रभुदेवा ने पांच भारतीय भाषाओं, तमिल, तेलगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ जैसी फिल्मों में काम किया है।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रभुदेवा 100 से भी ज्यादा फिल्मों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं, 13 फिल्मों का निर्देशन तो वहीं 4 फिल्मों के निर्माता रह चुके हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रभुदेवा को साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'जैंटलमैन' के गाने 'चिकू बुकू रइले' से पहचान मिली थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
