-
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का गाना ‘राम सिया राम’ इन दिनों चर्चा में है। इस गाने में भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रेम गाथा पिरोई गई है। लोग आते-जाते इस गाने को सुनते हुए भक्ति में लीन दिखाई दे जाते हैं। लेकिन क्या आप इस गाने को गाने वाले सिंगर्स के बारे में जानते हैं? (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
-
आपको बता दें, ‘राम सिया राम’ गानें को सिंगर्स की जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है। इस जोड़ी को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी। (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें कि इस कपल ने कई संघर्षों के बाद यह सफलता हासिल किया है। दोनों ने कभी सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी किस्मत आजमाई थी, मगर कामयाबी नहीं मिल पाई। (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
-
साल 2015 में सचेत और परंपरा सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया’ के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। दोनों शो के फिनाले तक पहुंचने में तो सफल रहे, मगर विनर नहीं बन पाए थे। (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
-
शो खत्म होने के बाद दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश करने लगे, मगर हर तरफ से उन्हें लगातार रिजेक्शन मिल रहा था। (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
-
मगर दोनों ने हार नहीं मानी और दोनों ने सोशल मीडिया पर सिंगिंग वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे इनकी आवाज लोगों तक पहुंचने लगी। इसके बाद इन्हें ‘रहना तू पल पल दिल के पास’ गाना गाने का मौका मिला। (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
-
इस गाने ने सचेत और परंपरा के करियर को उड़ान दी। वहीं ‘कबीर सिंह’ के गाने ‘बेखयाली’ ने इन्हें स्टार बना दिया। अब तक इस जोड़ी ने म्यूजिक इंडस्ट्री को ‘शिव तांडव’, ‘मलंग सजना’, ‘चुरा लिया’ और ‘मेहंदी वाले हाथ’ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं। (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
-
वहीं बात करें सचेत और परंपरा के पर्सनल लाइफ की तो इनके प्रेम कहानी की शुरुआत ‘द वॉयस इंडिया’ के फिनाले से दोस्ती के रूप में शुरू हुई थी। शो से एलिमिनेट होने के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और अपनी अलग पहचान बनाने के लिए एक साथ संघर्ष किया। (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
-
साथ में काम करते-करते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर 27 नवंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए। अब ये स्टार कपल अपनी मधुर आवाज से लोगों को दीवाना बना रहे हैं और ‘सचेत-परंपरा’ की जोड़ी के रूप में म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे हैं। (Source: @sachettandonofficial/instagram)
-
बात करें ‘आदिपुरुष’ की तो रामायण की कहानी पर आधारित और ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (Source: @sachetparamparaofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: तलाक, एक्टिंग और राजनीति के बीच रही है किरण खेर की जिंदगी, जानिए कितनी है संपत्ति)
