-
आजकल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़े बजट की फिल्मों का ट्रेंड आ गया है। फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों पर जमकर पासा लगा रहे हैं। बड़े बजट की फिल्मों में बड़ी-बड़ी स्टारकास्ट भी नजर आ रही हैं। हाल ही में प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई थी, यह एक बड़े बजट की फिल्म थी। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल हो रही है। इन सबके बीच इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर प्रभास अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। (Source: @projectk_film/instagram)
-
दरअसल, प्रभास की आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के निर्माताओं ने भी उन पर खूब पैसे लगाए हैं। उनके साथ-साथ 600 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म में नजर आने वाले स्टार्स की फीस भी चर्चा में आ गई है। चलिए जानते हैं अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की स्टारकास्ट को कितनी फीस मिल रही है।
-
Prabhas
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोजेक्ट के के लिए प्रभास को 150 करोड़ की भारी-भरकम फीस मिल रही है। (Source: Prabhas/Facebook) -
Kamal Haasan
खबरों के मुताबिक, कमल हासन को निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए पूरे 20 करोड़ रुपए दिए हैं। (Source: Kamal Haasan/Facebook) -
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन को मेकर्स ने करीब 10 करोड़ रुपए फीस दी है। (Source: Amitabh Bachchan/Facebook) -
Deepika Padukone
रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका को 10 करोड़ फीस मिली है। (Source: Deepika Padukone/Facebook) -
Disha Patani
दिशा पाटनी को भी इस फिल्म में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। हालांकि उनकी फीस अभी पता नहीं चल पाई है। मगर खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस को मिलाकर मेकर्स ने बाकी किरदारों के लिए करीब 10 करोड़ रुपए का बजट रखा है। (Source: Disha Patani/Facebook)
(यह भी पढ़ें: मल्टी स्टारर ‘गुलामी’ से शाहरुख खान की ‘आर्मी’ तक, 28 जून को रिलीज हुई थीं ये फिल्में)