-
प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का ट्रलर आज रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। आदिपुरुष के ट्रेलर में राम के वनवास जाने से लेकर लंका दहन और उस पर वानर सेना की चढ़ाई दिखाई गई है। फिल्म में एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट ने काम किया है। मल्टी सितारों से सजी ये मेगा बजट फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ पर मेकर्स ने 550 करोड़ रुपए दाव पर लगाए हैं। इसमें रोल निभाने के लिए प्रभास से लेकर सैफ अली खान ने मोटी रकम वसूली है। चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म के ऐतिहासिक रोल प्ले करने के लिए इन सितारों को मेकर्स ने कितनी फीस दी है।
-
Prabhas
एक्टर प्रभास को ‘आदिपुरुष‘ में राम का किरदार निभाने के लिए काफी भारी रकम मिली हैं। उन्हें इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये फीस मिली है। (Source: @actorprabhas/instagram) -
Saif Ali Khan
इस फिल्म में सैफ अली खान रावण का रोल निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए लिए हैं। (Source: @actorsaifalikhan/instagram) -
Kriti Sanon
कृति सेनन फिल्म में प्रभास के अपोजिट नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में सीता का रोल निभाया है। सीता का रोल निभाने के लिए कृति ने करीबन 3 करोड़ रुपये लिए हैं। (Source: @kritisanon/instagram) -
Sunny Singh
सनी सिंह ने इस फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाया है। उन्होंने इस रोल के लिए करीबन 1.5 करोड़ रुपए लिए हैं। (Source: @mesunnysingh/instagram) -
Sonal Chauhan
सोनल चौहान भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आने वाली। उन्होंने इस फिल्म में अपने रोल के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। (Source: @sonalchauhan/instagram) -
Devdatta Nage
फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान का रोल प्ले किया है। उन्हें इस रोल के लिए कितनी फीस दी गई है यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन ट्रेलर में उनका रोल काफी दमदार लग रहा है। (Source: @devdatta.g.nage/instagram)
(यह भी पढ़ें: कोई पेनकेक्स तो कोई सैंडविच, वर्कआउट के बाद भूख लगने पर इन चीजों को खाना पसंद करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स)