-
सोनी टेलीविजन पर 27 नवंबर से शुरू हुआ ऐतिहासिक शो 'पोरस' इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहा है। इसकी वजह शो की खूबसूरत लोकेशन इसका हिस्टॉरिकल सब्जेक्ट और शो के एक्टर्स हैं। शो में जहां रति पांडे, लक्ष्य लालवानी, रोहित पुरोहित और प्रनीत भट्ट जैसे एक से बढ़कर एक टीवी एक्टर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहे हैं। वहीं शो के एक मुख्य किरदार के रूप में एक्ट्रेस सुहानी धनकी भी नजर आने वाली हैं। वह इस शो में लाची के किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार को एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्म अशोका में निभा चुकी हैं। सुहानी इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने शो में अपने किरदार को बेहतरीन ढ़ग से निभाने के लिए कई तरह की ट्रेनिंग भी ली हैं।
-
इस शो का निर्माण सिद्धार्थ कुमार तिवारी कर रहे हैं जिन्होंने टीवी शो महाराभारत का भी निर्माण किया था। वहीं सुहानी एक बार फिर स्वास्तिक प्रोडक्शन के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वह पहले भी इस प्रोडक्शन के साथ काम कर चुकी हैं इस वजह से उन्हें ये अपने परिवार जैसा लगता है।
-
सिहानी इस शो में बेखौफ राजकुमारी बनी हैं। इसके लिए उन्होंने तलवारबाजी, घुड़सवारी, पानी के अंदर ट्रेनिंग, स्विमिंग और एक्टिंग की क्लासेज भी लीं।
-
सुहानी का कहना है कि वह इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश है और खुद पर गर्व करती हैं।
-
सुहानी एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर भी हैं। उन्होंने डांस में ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है।
-
सुहानी को अपने किरदार लांची के लिए डिजाइन किए गए कपड़े को काफी पसंद करती हैं। उनका कहना है कि ये कपड़े इतने कंफर्टेबल हैं कि मैं इनमें कुछ भी कर सकती हूं।
-
सुहानी इससे पहले 'महाभारत', 'अधूरी कहानी हमारी' और 'पिया अलबेला' में भी काम कर चुकी हैं।
-
सुहानी को अपने खाली समय में डांस करना, पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। उन्हें म्यूजिक से भी काफी लगाव है। (All Photo Source: Instagram)