-
पौरव रााष्ट्र के राजा बमनी की रानी अनसुया यानी टीवी एक्ट्रेस रति पांडे काफी लंबे समय के बाद लाइमलाइट में आईं। बुधवार को मुंबई में आयोजित लॉयन गोल्ड अवॉर्ड के फंक्शन के दौरान रति पांडे का खास अंदाज हर किसी को पसंद आया। इस फंक्शन में रति पांडे ने अपनी खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर निहारने को मजबूर कर दिया था। वैसे तो वह मीडिया से हमेशा ही बचती हैं लेकिन इस अवॉर्ड फंक्शन में जाने की एक खास वजह थी।
-
रति पांडे को यह अवॉर्ड इस साल की बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दिया गया है।
-
रति इन दिनों सोनी एंटरटेनमेंट पर आ रहे ऐतिहासिक टीवी शो पोरस में रानी अनसुइया का किरदार निभा रही हैं।
-
फिलहाल इस शो में रति रानी की बजाए एक असहाय महिला की भूमिका में दिख रही हैं, जिसकी याददाश्त चली जाती है और उन्हें अपने राज्य के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं है।
-
शो में उनकी एक्टिंग काफी सराही जा रही है। जैसे कि उनके हाथ में कोई बच्चा नहीं है और फिर भी ऐसे एक्ट करती हैं जैसे बाकई वह किसी संतान को लिए हैं।
-
जिस शख्स के साथ रति हंसते हुए फोटो दे रही हैं पोरस शो में यह उनका सबसे बड़ा शत्रु है। जो पोरस राज्य को हड़पना चाहता है। हालांकि रियल लाइफ में ये दोनों अच्छे दोस्त हैं।
-
पोरस में राजा बमनी के बड़े भाई शिवदत्त के साथ रति पांडे।
-
रति पांडे फिलहाल सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही हैं। वह अपने करिअर पर फोकस कर रही हैं।
