-
सोनी टीवी पर हाल ही में शुरू हुआ शो पोरस इन दिनों काफी चर्चा में है। इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले शो में जहां शो के एक्टर अपनी एक्टिंग के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं शो के एक्टर्स के लिए इस शो को करना किसी चैलेंज से कम नहीं है। इस शो में कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जिन्हें अपने किरदार के लिए कई तरह की ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी है। इसमें से एक हैं टेलीविजन के चर्चित एक्टर आदित्य रेडीज जो इस शो में राजा बामनी के किरदार में नजर आ रहे हैं। आदित्य ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने इस शो के लिए एक खास तरह की ट्रेनिंग ली है। रोहित ने अपने किरदार के लिए स्कूबा डाइविंग सीखी है।
-
आदित्य ने बताया कि टीम एक महीने के लिए थाईलैंड में थी। हमें क्रू के सदस्यों के साथ एक हफ्ते पहले थाईलैंड जाना पड़ा और वहां स्कूबा डाइविंग का प्रशिक्षण लेना पड़ा। मैं अब एक सर्टिफाइड ओपन वाटर स्कूबा डाइवर हूं और अब दुनिया में कहीं भी डाइव कर सकता हूं।
-
आदित्य का कहना है कि उन्हें इस बड़े शो का हिस्सा होने का काफी फायदा मिला है।
-
आदित्य ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस शो के लिए कुछ एक्टर्स को पानी के अंदर भी सीन फिल्माने पड़े।
-
शो में आदित्य का लुक और उनके कॉस्ट्यूम को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
-
आदित्य का कहना है कि वह असल जिंदगी में काफी चुप चाप रहते हैं। उनके किरदार राजा बामनी के एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज भी उन्हीं की तरह हैं।
-
आदित्य को धारावाहिक ना आना इस देश लाडो और मेरी आवाज ही पहचान है जैसे शो के लिए जाना जाता है। (Photo Source: Instagram)