-
टीवी धारावाहिकों में पहले सिर्फ अहम किरदार निभाने वाले लीड एक्टर्स पर ही लोगों का ध्यान रहता था। उन्हीं के किरदार पॉपुलर होते थे और उनकी एक्टिंग को भी सराहा जाता था। लेकिन अब स्मॉल स्क्रीन पर काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। शो में नजर आने वाले चाइल्ड एक्टर अब सिर्फ एक फिलर के तौर पर इस्तेमाल नहीं होते हैं। बल्कि अब वह शो का अहम हिस्सा भी बन चुके हैं। इन बच्चों की एक्टिंग और भोलेभाले चेहरे को देख लोग उनके दीवाने होते जा रहे हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन्हें शो का हिस्सा बनने पर कितनी फीस दी जाती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं इन चाइल्ड एक्टर्स की फीस के बारे में।
-
सबसे पहले बात करते हैं रुहानिका धवन की। वह टीवी शो ये है मोहब्बतें में पहले रूही और अब पीहू का किरदार निभाती नजर आती हैं। रूही की एक्टिंग देख लोग उनके दीवाने हैं। शो के मेकर्स उन्हें रोजाना के 25 हजार रुपये देते हैं।
-
टीवी धारावाहिक इशकबाज में साहिल का किरदार निभाने वाले आर्यन प्रचापति शो में काफी अहम रोल निभाते हैं। वह रोजाना के 12 हजार रुपये लेते हैं।
-
स्टार प्लक से शो नामकरण में अवनि के बचपन का किरदार निभाने वाली बच्ची का नाम अर्शीन नामदार है। वह रोजाना के आठ हजार रुपये चार्ज करती हैं।
-
अब बात करते हैं चाइल्ड एक्टर अफान खान की। अफान सोनी टीवी के शो पेहरेदार पिया की में रतन सिंह के किरदार में नजर आए थे। वह इस शो में काम करने के लिए रोजाना 40 हजार रुपये लेते थे।
-
स्टार प्लस के शो इशकबाज में परी का किरदार निभा चुकीं क्यूट विहा कुछ समय के लिए शो का हिस्सा रही हैं। उन्हें शो में रोजाना के 9 हजार रुपये दिए जाते थे।
-
जीटीवी के शो कसम तेरे प्यार की में नताशा का किरदार निभाने वाली बच्ची शिविका ऋषि भी शो के लिए काफी अच्छा अमाउंट चार्ज करती हैं। वह रोजाना के 20 हजार रुपये लेती हैं।
-
टीवी शो मेरी दुर्गा में दुर्गा के बचपन का किरदार निभाने वाली बच्ची का असली नाम अनन्या अग्रवाल है वह रोजाना के 14 हजार रुपये चार्ज करती हैं। बता दें ये सारे आंकड़े प्रमाणित नहीं है ये विटी फीड वेब पोर्टल से लिए गए हैं। (All Photo Source: Instagram)