-
अभिनेत्री पूनम पांडे धारावाहिक ‘नादानियां’ और ‘प्यार मैरिज शशश..’ से छोटे पर्दे पर शुरुआत करने जा रही हैं। इसमें वह ‘जलेबी बाई’ का रोल निभाते हुए नजर आएंगी।
-
पूनम को कई रियलिटी शो जैसे ‘कॉमेडी क्लासेस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए जाना जाता है। वहीं अब वह दो धारावाहिकों में नए अवतार में दिखाई देंगी।
-
पूनम ‘नशा’ और ‘मालिनी एंड कंपनी’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैं ‘नादानियां’ और ‘प्यार मैरिज शशश…’ के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह पहली बार है। दर्शक मुझे नए अवतार और अलग भूमिका में देखेंगे।’’
-
उन्होंने कहा कि शो की शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा। यह फिल्मों की तरह नहीं था, इसलिए शुरुआत में वातावरण आशंकित था, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि सभी सह-कलाकार सहायक और सहयोगी थे।
-
टेलीविजन धारावाहिक ‘नादानियां’ और ‘प्यार मैरिज शशश..’ का प्रसारण चैनल बिग मैजिक पर होगा। इसमें पूनम लूड रोल में हैं।
