पूनम पांडे आए दिन सोशल मीडिया में किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक में पूनम लगातार एक्टिव रहती हैं। अपनी तस्वीरों के माध्यम से पूनम हमेशा खबरों में रहती हैं। पूनम ज्यादातर सोशल मीडिया में अपनी बेहद बोल्ड इमेज पोस्ट करने के लिए मशहूर हैं। इस बार भी पूनम ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। पूनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें उनके साथ एक शख्स भी मौजूद है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका बॉयफ्रेंड है। दरअसल, इस तस्वीर को पूनम ने कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में पूनम लिखती हैं, 'मेरा बर्थडे का सबसे अच्छा तोहफा, आई लव यू माय बॉयफ्रेंड।' 11 मार्च को पूनम पांडे का बर्थडे था। अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच की उन्होंने ये तस्वीर शेयर की। इस कैप्शन के साथ पूनम ने अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीर शेयर की है। 27 साल की पूनम के बॉयफ्रेंड का नाम है- सैम। इंस्टाग्राम पर उनका नाम @sambombay है। देखें पूनम की ये तस्वीरें:-(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम ipoonampandey) :- -
अपने दोस्तों के साथ पूनम पांडे (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम ipoonampandey)
-
पूनम के बॉयफ्रेंड फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम @sambombay
-
अपने बॉयफ्रें के साथ पूनम पांडे (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम ipoonampandey)
-
अपने बोल्ड अंदाज में पोज देतीं पूनम पांडे (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम ipoonampandey)
-
पूनम पांडे (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम ipoonampandey)
-
पूनम पांडे (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम ipoonampandey)
-
पूनम पांडे (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम ipoonampandey)