-
Bollywood में जहां एक ओर पेरेंट्स का लाइम लाइट में आना कम हुआ तो उनके बच्चों ने आना शुरू कर दिया। भले ही स्टार किड फिलहाल फिल्मों में ना आए हों लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी एक झलक दिखाकर ही वे चर्चा का विषय बन जाते हैं। गौरतलब है कि नव्या नवेली से लेकर श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर, सैफ की बेटी सारा खान हो और मिथुन की बेटी दिशानी चक्रवर्ती जैसी सभी स्टार किड अपनी Sizziling Photos के जरिए ही लाइम लाइट में आए हैं। आज हम आपको एक और सुपरहिट एक्ट्रेस की बेटी से मिलवाने जा रहे हैं। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो की खूबसूरत बेटी के बारे में। (Instagram)
-
इंस्टाग्राम पर आई पालोमा ढिल्लों दिखने में काफी खूबसूरत हैं और स्मार्ट हैं। (Instagram)
ये है पुनम ढिल्लो की बेटी पलोमा, कॅरिअर शुरू करने की है तैयारी -
पलोमा की तस्वीरें देखकर लगता है कि अगर वो बॉलीवुड में आईं तो धमाल मचाएंगी। (Instagram)
पालोमा ढिल्लों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें भी हमेशा शेयर करते रहती हैं। (Instagram) दूसरे स्टार किड की तरह वे भी वो लेटेस्ट ट्रेंड के साथ खुद को मेनटेन करने में पीछे नहीं रहती हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस भी गजब का है। (Instagram) पालोमा काफी अच्छी फुटबॉल खिलाड़ी हैं और उन्हें इसमें उन्हें काफी इंटरेस्ट भी है। लेकिन साथ ही स्टाइलिश और ग्लैमरस भी काफी है। (Instagram) -
पलोमा खुद को फिट रखने के लिए एक्साइज भी करते हैं.
पार्टी करना भी पालोमा ढिल्लो को काफी पसंद है।अपने दोस्तों के साथ पार्टी में भी वो अक्सर स्पॉट की जाती हैं। (Instagram) -
आलिया के साथ पलोमा। (Instagram)
-
मां पूनम ढिल्लो के साथ पलोमा
पूनम ढिल्लों और अपने भाई के साथ पालोमा ढिल्लो। (Instagram)