-
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वह रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
इन फोटोज में एक्ट्रेस अपने सिजलिंग अंदाज से सबका ध्यान खींच रही हैं। उन्होंने इन फोटोज में रेड रोज के आकर में बनी डिजाइन वाली सिंगल स्लीव मिनी ड्रेस पहनी हुई है। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
उन्होंने ड्रेस के साथ लूप इयरिंग्स, स्लाइड्स और मैचिंग स्टिलेटोस पहना हुआ है, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
रेड शॉर्ड ड्रेस में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोफे पर बैठीं पूजा हेगड़े इन फोटोज में एक से बढ़कर एक पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
फोटोज में पूजा हेगड़े रेड कलर की स्टाइलिस ड्रेस में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुईं दिखाई दे रही हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
उनकी इन फोटोज को देखने के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में तारीफे करते नहीं थक रहे। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
बता दें, पूजा हेगड़े जल्द ही रिलीज होने वाली ‘फिल्म किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी। (यह भी पढ़ें: कभी अपनी बॉडी शेप से थीं खूब परेशान, आते थे सुसाइड के ख्याल, अब मां बनने वाली हैं इलियाना डिक्रूज)