-
Pooja Hegde Birthday: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े एक्टिंग की दुनिया में पैर रखने से पहले साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया में दूसरी रनरअप रह चुकी हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
33 साल की एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मूगामूडू’ से की थी। 2012 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद अब तक वह 19 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
कम समय में ही एक्ट्रेस ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है। लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, पूजा 51 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और एडवर्टाइजमेंट है। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए फीस लेती है और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह लगभग 40 लाख रुपए चार्ज करती हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
फिल्मों के साथ पूजा कई ब्रांड्स को भी प्रमोट करती हैं। वह प्रेसटीज, मिन्त्रा, बाटा, पेप्सी, लोरियल पैलेस, ओप्पो और क्लोजअप जैसे कई ब्रांड्स की एडवर्टाइजमेंट में नजर आ चुकी हैं। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
एक्ट्रेस लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में 2 करोड़ रुपए की पोर्शे केयेन, 60 लाख रुपए की जगुआर और 80 लाख रुपए की ऑडी क्यू-7 कार है। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
पूजा के पास मुंबई के बांद्रा में सी-फेसिंग 3BHK अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास हैदराबाद में 4 करोड़ रुपये का आलीशान घर भी है। (Source: @hegdepooja/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगी। (Source: @hegdepooja/instagram)
(यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के एंटीलिया पहुंचे IOC प्रेसीडेंट, नीता अंबानी ने आरती उतार किया स्वागत)