-
पूजा बेदी का जन्म आज ही के दिन यानी 11 मई 1970 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 90 के दशक में पूजा बेदी की बोल्डनेस के हर तरफ चर्चे थे। (Source: @poojabediofficial/instagram)
-
पूजा बेदी का जन्म आज ही के दिन यानी 11 मई 1970 को मुंबई में हुआ था। वह बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी है। अभिनेत्री ने अपना करियर डेब्यू 1991 में ‘विषकन्या’ फिल्म से किया था। (Source: @poojabediofficial/instagram)
-
इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने ‘लूटेरा’, ‘आतंक ही आतंक’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें फिल्मों की दुनिया में अपने पिता कबीर बेदी जैसी सफलता नहीं मिल पाई। (Source: @poojabediofficial/instagram)
-
पूजा बेदी बेशक फिल्मी पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह अपनी लव लाइफ के लिए काफी फेमस रही हैं। (Source: @poojabediofficial/instagram)
-
1992 में आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वालीं पूजा बेदी जिंदगी में प्यार 1990 में आया था। इस साल उनकी मुलाकात फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से हुई थी। दोनों को प्यार हुआ और तीन साल रिश्ते में रहने के बाद पूजा बेदी ने 6 मई 1994 को फरहान से शादी कर ली थी। (Source: @poojabediofficial/instagram)
-
फरहान फर्नीचरवाला से शादी से पहले पूजा बेदी ने इस्लाम को अपना लिया था। इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने के बाद उन्होंने अपने नाम को नूरजहां में बदल लिया था। 12 साल फरहान फर्नीचरवाला के साथ बिताने के बाद पूजा बेदी ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था। साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया। (Source: @poojabediofficial/instagram)
-
अपने एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि उनके पति फरहान ने जब दूसरी शादी की तो उस शादी में वह अपने बच्चों के साथ पहुंची थी। फरहान की शादी में वह खूब नाची थीं। (Source: @poojabediofficial/instagram)
-
जब फरहान की दूसरी शादी के बाद बेबी हुआ तो पूजा बेदी के बच्चों ने उनसे कहा कि मम्मी आप भी आपनी लाइफ में सेटल हो जाओ। पूजा बेदी अपने एक इंटर्व्यू में बताया था कि उनकी बेटी अलाया ने कहा था, “मम्मा, पापा को देखो। उन्हें कितनी खूबसूरत लाइफ पार्टनर मिली हैं. अब उनको बेबी भी हो गया है, आपको भी सेटल हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उसने कहा था कि हमें मानके पसंद है।” (Source: @poojabediofficial/instagram)
-
बता दें, साल 2019 में पूजा बेदी ने अपने बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई रचा ली थी। दोनों ने सगाई से पहले दो सालों तक एक दूसरे को डेट किया था, उसके बाद यह बड़ा कदम उठाया. 48 साल की उम्र में एक बार फिर प्यार का ऐलान करके पूजा बेदी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। (Source: @poojabediofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: 15 सालों तक एक हिट को तरसीं, ‘द केरल स्टोरी’ ने खत्म किया एक्ट्रेस का सूखा)
