-
मणिरत्नम ने इंडियन सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वह एक सफल निर्देशक होने के साथ ही एक फिल्म निर्माता और स्क्रीन राइटर भी हैं। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
-
मणिरत्नम आज अपना 67 वां जन्मदिन है। मणिरत्नम ने 1983 में कन्नड़ फिल्म ‘पल्लवी अनु पल्लवी’ से शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 5 भाषाओं में 28 फिल्मों का निर्देशन किया है। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
-
बता दें, मणिरत्नम को खासतौर पर तमिल फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में मणिरत्नम ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री को दो सबसे बड़ी हिट फिल्में दी हैं। ये फिल्में हैं PS1 और PS2। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
-
उनकी कई फिल्मों ने न सिर्फ तमिल में बल्कि हिंदी में डब होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। उनके बेहतरीन काम को देखते हुए उन्हें साल 2002 में पद्मत्री सम्मान से नवाजा जा चुका है। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
-
लोग अक्सर मणिरत्नम को ‘भारत का स्टीवन स्पिलबर्ग’ कहते हैं। हाल ही में एक्टर विक्रम ने भी मणिरत्नम के बारे में यही बात कही थी। अब लोग उन्हें ‘भारत का स्टीवन स्पिलबर्ग’ क्यो कहते हैं चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
-
मणिरत्नम और स्टीवन स्पीलबर्ग दोनों के पास अपने प्रोजेक्ट के लिए एक अलग विजन होता है, जो उनकी फिल्मों को अलग बनाता है। उनकी फिल्में हमेशा समय से काफी आगे होती है। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
-
दोनों अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान प्रेक्टिकल इफेक्ट का इस्तेमाल करते हैं और वो अपनी फिल्मों में किसी चीज के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं डरते। दोनों निर्देशकों की फिल्मों में बनाए गए फ्रेम भी काफी शानदार होते हैं। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
-
दोनों निर्देशक इस बात की भी चिंता नहीं करते की उनकी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। वो अपनी क्रिएटिविटी से कभी समझौता नहीं करते हैं और अपनी फिल्मों के हर फ्रेम में बहुत विश्वास दिखाते हैं। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
-
मणिरत्नम द्वारा शूट किए गए ‘छैंया छैंया’ गाने को ही देख लीजिए। इस गाने की शूटिंग करने की जब मणिरत्नम को अनुमति नहीं मिली थी, तो उन्होंने इसे चलती ट्रेन में शूट करने का फैसला किया था। उनके इस एक्सपेरिमेंट का रिजल्ट हम सब ने देखा है। ‘छैंया छैंया’ रिलीज होने के बाद एक आइकॉनिक गाना बन गया। (Source: Mani Ratnam – The Guru/Facebook)
(यह भी पढ़ें: क्या चौथी पत्नी हैं प्रेग्नेंट..? 60 साल के साउथ सुपरस्टार से पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब)