-
तृषा कृष्णन का नाम साउथ सिनेमा की ऐसी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ लीड रोल प्ले किया है। 4 मई को तृषा अपना जन्मदिन मना रही हैं। (Source: Trisha Krishnan/Facebook)
-
हाल ही में उनकी फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 (PS2) रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। (Source: Trisha Krishnan/Facebook)
-
‘PS 2’ से पहली भी वह तमाम फिल्मों में नाम कमा चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘जोड़ी’ से की थी। वहीं फिल्म खट्टा-मीठा से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। (Source: Trisha Krishnan/Facebook)
-
बात करें उनके नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 10 मिलियन डॉलर यानी 72 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक हैं। (Source: Trisha Krishnan/Facebook)
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृषा कृष्णन के पास हैदराबाद के सेनोटाफ रोड पर करोड़ों रुपए का घर है। साउथ एक्ट्रेस अपनी मां और दादी के साथ सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस अपने इस आलीशान घर में रहती हैं।(Source: Trisha Krishnan/Facebook)
-
तृषा कृष्णन के पास कई महंगी गाड़िया भी हैं। उनके पास Mercedes-Benz S-Class है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है। उनकी गाड़ियों की लिस्ट में 75 लाख की कीमत वाली BMW 5 Series और सबसे महंगी कार BMW Regal भी शामिल है। (Source: Trisha Krishnan/Facebook)
-
बता दें, फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले तृषा अपना करियर क्रिमिनल साइकोलॉजी में बनाना चाहती थीं। वहीं फिल्मों में आने से पहले तृषा कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन चुकी हैं। यहीं से उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे। (Source: Trisha Krishnan/Facebook)

(यह भी पढ़ें: प्राइवेट फोटो लीक से सगाई टूटने तक, विवादों से भरी है एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की पर्सनल लाइफ)