-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड के मशहूर सितारे भी शामिल रहे। कार्यक्रम में आमिर खान, कपिल शर्मा, आशा भोसले जैसे बड़े-बड़े कलाकार मौजूद रहे। इस दौरान मोदी ने कहा, ‘‘फिल्में और समाज एक दूसरे का प्रतिंबिंब हैं और सिनेमा की तरह भारत भी वक्त के साथ बदल रहा है। आप जो फिल्मों में देख रहे हैं वह समाज में होता है और समाज में जो होता है वह फिल्मों में दिखता है।’’देखें और कौन कौन से सितारे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से मिले:-
-
प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी ‘प्रथम श्रेणी के शहरों’ के सिर्फ अमीर लोग ही फिल्म उद्योग में जा सकते थे, लेकिन अब दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों के कलाकार भी अपने पांव जमा रहे हैं और अपनी कलात्मक क्षमताओं को मजबूती दे रहे हैं।
-
उन्होंने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि भारत बदल रहा है। पूर्व में, गरीबी को एक खूबी के तौर पर देखा जाता था…फिल्में गरीबों और बेबसें के बारे में होती थीं। अब समस्याओं के साथ, समाधान भी दिख रहे हैं। अगर यहां करोड़ो समस्याएं हैं तो करोड़ों समाधान भी हैं।’’
-
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी से खास मुलाकात की। कपिल को देख पीएम मोदी भी उनसे गर्मजोशी के साथ मिले। इसके बाद कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की।
-
इस दौरान मनोज कुमार भी पीएम मोदी से मिले।
-
एक्टर जितेंद्र भी पीएम मोदी के साथ तस्वीरों में दिखाई दिए। इस तस्वीर में जितेंद्र पीएम के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
-
दूसरी तस्वीर जितेंद्र की एकता ने शेयर की है। इसमें पीएम ने जितेंद्र का हाथ पकड़ा हुआ है।
-
पीएम मोदी आमिर खान के साथ
-
पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले
-
पीएम को सुनते हुए साथ में बैठे सितारे
-
कुणाल कोहली के साथ पीएम मोदी
-
संगीतकार एआर रहमान संग पीएम मोदी