-
बॉलीवुड में अपने बेहतरीन डांस नंबर्स और हॉटनेस के लिए मशहूर एक्ट्रेस कोएना मित्रा अब सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह गायब हैं। फिल्म ‘मुसाफिर’ के गाने ‘साकी साकी’ से रातोंरात मशहूर हुईं कोएना आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। (Source: @officialkoenamitra/instagram)
-
कोएना आजकल लॉस एंजिल्स में रह रही हैं। वह वहां एक स्क्रीन टेस्ट देने गई थीं, पर फिर कभी इंडिया वापस नहीं लौटीं। बता दें, एक्ट्रेस की लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है। (Source: @officialkoenamitra/instagram)
-
साल 2013 में एक्ट्रेस के ऊपर चेक बाउंस का मामला दर्ज करवाया गया था। चेक बाउंस के मामले में एक्ट्रेस को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने छह महीने की सजा सुनाई थी। (Source: @officialkoenamitra/instagram)
-
इसके अलावा कोएना अपनी फेस की प्लास्टिक सर्जरी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं थी। कोएना ने कुछ साल पहले कुछ साल पहले अपने लुक्स को और बेहतर करने के लिए सर्जरी करवाई थी, लेकिन इसका उन पर गलत असर हुआ और चेहरा बिगड़ गया। (Source: @officialkoenamitra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, “हर इंसान का शरीर अलग तरह से रिएक्ट करता है। सर्जरी के बाद मेरे चेहरे पर काफी सूजन आ गई थी। जिस तरह शरीर की हड्डियों को जुड़ने में कई महीने लगते हैं, उसी तरह मेरे चेहरे को सही होने में लगभग एक साल का समय लगा।” (Source: @officialkoenamitra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे बताया, “मेरी सर्जरी गलत नहीं थी लेकिन उसके बाद जो रिएक्शन हुआ वो गलत था। जिससे मेरे चीकबोन्स बहुत खरान हो गए थे। चेहरा पानी से भर गया था। जिसकी वजह से मैं बहुत बदसूरत दिखने लगी थी।” (Source: @officialkoenamitra/instagram)
-
एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि सर्जरी की वजह से उन्हें कई इंडस्ट्री के लोगों से खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उनको हर किसी ने काम देने से इनकार कर दिया था। (Source: @officialkoenamitra/instagram)
-
कोएना ने बताया था कि वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं, पर पूरे तीन साल तक उनको सर्जरी के लिए सुनना पड़ा। उनके इस फैसले से उनका बना बनाया करियर मिट्टी में मिल गया। (Source: @officialkoenamitra/instagram)
-
कोएना मित्रा के करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘बिग बॉस 13’ में देखा गया था। इस दौरान भी उन्होंने अपनी सर्जरी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी। (Source: @officialkoenamitra/instagram)
(यह भी पढ़ें: आर्मी जॉइन करना चाहते थे तोता रॉय चौधरी, जानिए कौन हैं आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाने वाले ये एक्टर)
