-
फिल्म व्यापार विश्लेषक तारण आदर्श के अनुसार, 'पीकू' ने शुक्रवार को 5.32 करोड़ (रुपये) और शनिवार को 8.70 करोड़ और रविवार को 11.20 करोड़ की जबर्दस्त कमाई की। इसके साथ ही पहले सप्ताहांत में इसकी कुल कमाई 25.22 करोड़ रुपये पहुंच गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जब शनिवार और रविवार का आंकड़ा आएगा तो फिल्म लगभग 10 से 15 करोड़ तक की कमाई करने में सफल हो जाएगी।
-
बिग बी ने वजीर फिल्म की प्रेस कॉंफ्रैस के दौरान कहा कि इस बात को यहीं पर खत्म कर दीजिये। जो बात खत्म हो गयी वो हो गयी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शूजित सरकार निर्देशित 'पीकू' न केवल फिल्म जगत, बल्कि सिने प्रेमियों को भी पसंद आ रही है। फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत में ही बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से अधिक कमाए लिए। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दीपिका पादुकोण की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'पीकू' ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया हा धमाल। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
