-
Tik Tok ऐप ने बहुत से लोगों की किस्मत बदल दी है। अवनीत कौर, जन्नत जुबैर, फैसल शेख ऐसे कुछ नाम हैं जो टिकटॉक के सुपरस्टार हैं। इन लोगों ने छोटी सी उम्र में ही इतना नाम बना लिया है जिसे पाने का सपना लगभग हर युवा देखता होगा। इन्हीं नामों के साथ एक और नाम है जो टिकटॉक पर काफी मशहूर है। वो नाम है अंकिता दवे का। टिकटॉक पर अंकिता दवे के करीब 9 लाख फॉलोअर्स हैं। अंकिता के वीडियोज खूब वायरल होते हैं। इंस्टाग्राम पर भी अंकिता काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं अंकिता दवे।(All Pics: Ankita Dave Instagram)
-
अंकिता दवे गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं। उनका जन्म 3 जून 1996 को हुआ था।
-
अंकिता के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वह इन दिनों यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में पढ़ रही हैं।
-
अंकिता दवे का नाम आज से 2 साल पहले एक वायरल अडल्ट एमएमएस से जुड़ चुका है।
-
उन दिनों एक एमएमएस वायरल हुआ था जिसके बारे में कहा गया कि दिख रही लड़की अंकिता हैं औऱ लड़का उनका सौताला भाई है।
-
उस 10 मिनट के वीडियो के वायरल होने के बाद अंकिता सोशल मीडिया में काफी ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सित बन गईं।
-
फिलहाल अंकिता मॉडलिंग और एक्टिंग कर रही हैं। हाल ही में उनका एख म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ था जिसका नाम था रिश्ता हो ऐसा।
-
अंकिता उल्लू एप्प पर प्रसारित वेब सीरीज श्रृंगारदान में अपनी एक्टिंग को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं।