-
Bigg Boss Halla Bol: ‘दीया और बाती हम’ फेम गौतम गुलाटी को बीती रात रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस-हल्ला बोल’ के आठवें सीजन का विजेता घोषित किया गया। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Bigg Boss Halla Bol: उन्होंने बिगबॉस के घर में 132 दिन बिताए और अपने चार प्रतिद्वंदियों को हराया। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Bigg Boss Halla Bol: पहले इस शो की मेजबानी बॉलीवुड कलाकार सलमान खान कर रहे थे बाद में इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया और निर्देशक फराह खान इसकी मेजबानी करने लगी। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Bigg Boss Halla Bol: फराह ने गौतम को 50 लाख रुपये की इनामी राशि और ट्रॉफी देकर विजेता घोषित किया। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Bigg Boss Halla Bol: जीतने के बाद गौतम ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीत गया। यह उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Bigg Boss Halla Bol: इस अनुभव को मैं अपनी पूरी जिंदगी नहीं भूलूंगा। मैं अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बिगबॉस के सफर में मेरा साथ दिया। बिगबॉस जीतना सपने के सच होने जैसा है।’’ (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Bigg Boss Halla Bol: बिगबॉस के फाइनल में उनकी प्रतिस्पर्द्धा करिश्मा तन्ना, प्रीतम सिंह, अली कुली मिर्जा और डिंपी से थी। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
Bigg Boss Halla Bol: अली और डिंपी इस सीजन में पहले दो चैंपियन बने। (फ़ोटो-वरिंदर चावला)