-
वोग मैगजीन में धमाकेदार डेब्यू के बाद शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान चिल मूड में नजर आ रही हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने पिछले दिनों अपने मैगजीन कवर डेब्यू से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके चलते सुहाना अब इटली में अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां बिता रही हैं। हाल ही में सुहाना की अपनी दोस्त के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। सुहाना के फैन क्लब ने ये वीडियो-फोटोज शेयर किए हैं। तस्वीरों में सुहाना आईस्क्रीम खा रही हैं तो कभी झूला झूल रही हैं। बता दें, शाहरुख की स्टार किड बेटी सुहाना के काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चे रहे हैं। कुछ वक्त पहले सुहाना अपनी मॉम के साथ 'अर्थ' के इनॉग्रेशन पर नजर आईं थी। इस दौरान सबकी निगाहें सुहाना पर ही थीं। सुहाना के तभी से कई सारे फैन पेज सोशल मीडिया में बनने शुरू हो गए। साथ ही सुहाना की फैन फॉलोइंग लिस्ट भी अब लगातार बढ़ती जा रही है। देखें सुहाना की ये फन टाइम तस्वीरें(फोटोसोर्स: @suhanakhanx) :-
-
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (फोटोसोर्स: @suhanakhan__fb)
-
इटली में अपनी दोस्त के साथ मस्ती करतीं सुहाना(फोटोसोर्स: @suhanakhan__fb)
-
सुहाना अपनी फ्रेंड के साथ (फोटोसोर्स: @suhanakhan__fb)
-
सुहाना खान फुल फन मूड में (फोटोसोर्स: @suhanakhanx)
-
आईसक्रीम एंज्वॉय करतीं सुहाना खान (फोटोसोर्स: @suhanakhanx)
-
कुछ वक्त पहले सुहाना ने मैगजीन कवर शूट से ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा है। (फोटोसोर्स: @suhanakhanx)
-
सुहाना का फोटोशूट उनके फैन्स को बहुत पसंद आया। (फोटोसोर्स: @suhanakhanx)
-
माना जा रहा है जल्द ही शाहरुख की बेटी सुहाना भी बॉलीवुड डेब्यू करेंगीं। (फोटोसोर्स: @suhanakhanx)