-
बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी धीरे-धीरे ग्लैमर वर्ल्ड में छाने की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने एक फोटोशूट कराया है। ये फोटोज इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। सपना ने कुछ तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैन्स के साथ शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सपना ने इसे कैप्शन दिया और लिखा- 'शूटिंग का वक्त बहुत अच्छा था। जानी-मानी ज्वैलरी ब्रांड के लिए किया गया शूट और भी तस्वीरें अभी आ रही हैं।' इसके अलावा कुछ और तस्वीरें भी हैं जो कि इंस्टाग्राम पर सपना फैनपेज के जरिए सामने आई हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। सपना के फैन्स इन तस्वीरों में उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। एक तस्वीर में सपना दुल्हन का अवतार लिए दिख रही हैं। तो दूसरी तस्वीर में सपना आसमानी रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को देख कर ज्यादातर लोग उन्हें कह रहे हैं कि इस तस्वीर में वह सोनाली बेंद्रे की तरह लग रही हैं। देखें सपना की ये खूबसूरत तस्वीरें:-
-
सपना चौधरी दुल्हन के अवतार में (फोटोसर्स: @itssapnachoudhary)
-
सपना चौधरी की इस तस्वीर को देख लोगों कह रहे हैं कि तस्वीर में सपना सोनाली बेंद्रे की तरह लग रही हैं। (फोटोसर्स: @itssapnachoudhary)
-
ऑफ व्हाइट ड्रेस में सपना चौधरी (फोटोसोर्स:sapnafns)
-
लाल रंग की साड़ी में सजीं सपना (फोटोसोर्स: @isapnachaudhary)
-
इससे पहले सपना चौधरी ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थीं। (फोटोसर्स: @itssapnachoudhary)
-
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपमा चौधरी (फोटोसर्स: @itssapnachoudhary)
