बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 15 फरवरी को नीति 'मणिकर्णिका' एक्टर निहार पांड्या संग शादी रचाएंगी। ऐसे में सिंगर नीति ने शादी से पहले फोटोशूट कराया है। प्री-वेडिंग फोटोशूट में नीति अपनी बहनों के साथ काफी मौज मस्ती करती दिख रही हैं। इस फोटोशूट के दौरान मोहन सिस्टर्स ने कल्की फैशन ड्रेस पहनी हुई हैं। नीति ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट की हैं जिसमें बताया गया है कि तस्वीरें @aknottytale द्वारा खीचीं गई हैं। इसके अलावा 'कल्की फैशन' ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से नीति और उनकी बहनों की तस्वीरें शेयर की हैं। नीति कुछ तस्वीरों में लाइट कलर की साड़ी तो कुछ में लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा नीति की बहनें (मुक्ति, शक्ति और कृति) भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीति की शादी के मेहंदी और संगीत फंक्शन 14 फरवरी से शुरू होंगे। नीति और निहार दोनों हैदराबाद में फलक फलकनुमा पैलेस में शादी रचाएंगे। देखें ये तस्वीरें:- (फोटोसोर्स:@neetimohan18 @ KalkiFashion ) -
तीनों बहनें कृति, मुक्ति और शक्ति के साथ नीति मोहन
-
बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर नीति मोहन
-
मौज मस्ती के मूड में बहनों के साथ नीति
-
नीति मोहन बॉलीवुड एक्टर निहार से शादी करने जा रही हैं। निहार ने हाल ही में आई कंगना की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है।
-
नीति मोहन ने फिल्म 'पद्मावत' में गाना 'नैनों वाले ने' में अपनी आवाज दी। यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था।
-
नीति मोहन बॉलीवुड में कई गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं।
-
नीति मोहन की बहन कृति
-
कपिल के शो में पहुंची मोहन सिस्टर्स
-
मुक्ति और कृति