-
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर पिछले साल अप्रैल के महीने में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। ऐसे में अंकिता और मिलिंद अपने लाइफ के इस पीरियड को काफी एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में मिलिंद अपनी पत्नी अंकिता के साथ मालदीव्स छुट्टियां मनाने पहुंचे। मालदीव्स के बेहद खूबसूरत लोकेशन से कपल की ढरों तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में अंकिता और मिलिंद बीच पर मस्ती कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस बीच में चारों तरफ पानी ही पानी है और मिलिंद और अंकिता पानी के बीचों बीच एक दूसरे का हाथ थामे खड़े हैं। एक अन्य तस्वीर में मिलिंद और अंकिता दोनों बीच पर भागते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को मिलिंद ने कैप्शन दिया है- सूर्य से तेज दौड़ने की कोशिश। बता दें, मिलिंद और उनकी पत्नी के बीच तकरीबन उनकी आधी उम्र का फासला है। लेकिन प्यार के मामले में एज सिर्फ एक नंबर होता है यह मिलिंद और अंकिता के बीच देखने को मिला। शादी के बाद खुशहाल जिंदगी जीते मिलिंद और अंकिता, देखें तस्वीरें (सभी तस्वीरें मिलिंद-अंकिता के इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)
-
बीच में एंजॉय करते और रनिंग करते अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन
-
रेतीले मैदन में Beach में भागती दिखीं अंकिता कोंवर
-
मिलिंद पत्नी अंकिता संग एकांत में…
-
एक दूजे का हाथ पकड़े हुए अंकिता-मिलिंद
-
स्कूबा डाइव प्रक्रिया के दौरान रोमांस करते नजर आया कपल
-
मिलिंद और अंकिता बीच पर मस्ती करते हुए
-
रोमांटिक पलों के बीच अंकित और मिलिंद सोमन
-
अंकिता और मिलिंद मस्ती में झूमते हुए।
-
सन बाथ लेते हुए अंकिता और सोमन
-
मिलिंद सोमन इंडियन टेलीविजन और फिल्म एक्टर हैं।
-
करियर के शुरुआत में मिलिंद ने कैप्टन व्योम बनकर दर्शकों का दिल जीता था।
-
कैप्टन व्योम को खास तौर पर 90 दशक के बच्चों ने खूब पसंद किया।
-
अंकिता और मिलिंद साथ में..
-
मिलिंद अपने वक्त के सुपरमॉडल भी रह चुके हैं।
-
रोमांटिक पल जीते हुए मिलिंद अंकिता
-
अंडर वॉटर मिलिंद सोमन
-
एक गाने ने मिलिंद सोमन को काफी प्रसिद्धी दिलाई थी।
-
90 के दशक का गाना मेड इन इंडिया में मिलिंद 'देसी बॉय' बने नजर आए थे।
-
इस गाने में मिलिंद को लड़कियों ने खूब पसंद किया। इस गाने को अलीशा चिनॉय ने अपनी आवाज दी थी।
