-
करीना कपूर खान-सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान और कुणाल खेमू-सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू की आए दिन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं। छोटी सी उम्र में ही तैमूर-इनाया किसी सेलेब्स से कम पॉपुलर नहीं है। सोशल मीडिया पर इन स्टारकिड्स के फैनेपेज तक बन गए हैं। ऐसे में इनाया और तैमूर की और भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं जिनमें तैमूर अलग और इनाया अलग हैंगआुट कर रहे हैं इनाया अपनी साइकल शल्टर के साथ तो तैमूर अपने केयरटेकर के साथ बेबीज डे आउट पर निकले हैं। तैमूर इस दौरान काफी मस्ती भरे अंदाज में स्माइल करते दिख रहे हैं। वहीं इनाया कैमरों को गौर से देख रही हैं। देखें इनाया और कजिन तैमूर की ये तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)
-
तस्वीर में इनाया नौमी कुणाल और सोहा अली खान की बेटी (फोटोसोर्स: @sanpataudi)
-
नीली टीशर्ट में तैमूर अली खान (फोटोसोर्स: @taimurfc)
-
मस्ती के मूड में करीना-सैफ के बेटे तैमूर (फोटोसोर्स: @taimurfc)
-
कैमरों को गौर से देखती इनाया (फोटोसोर्स: @sanpataudi)
-
जंप सूट में क्यूट तैमूर(फोटोसोर्स: @taimurfc)
-
बब्ली हेयरस्टाइल के साथ तैमूर (फोटोसोर्स: @taimurfc)