बी-टाउन के सेलेब्स की ईद पार्टी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ फैली हुई हैं। ऐसे में संजय खान ने भी ईद की पार्टी में अपने क्लोज सेलेब्स फ्रेंड्स को बुलाया। इस ईद पार्टी की फ्रेंड लिस्ट में कई जाने-माने चेहरों में सुजैन खान और ऋतिक रोशन भी शामिल थे। ऋतिक-सुजैन साथ नहीं हैं, फिर भी अपने दोस्तों की पार्टी में एक दूसरे की मौजूदगी में अक्सर नजर आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। सुजैन और ऋतिक दोनों ही इस पार्टी में शामिल हुए। आपको बता दें, सुजैन खान संजय खान की बेटी हैं। वहीं सुजैन की शादी ऋतिक से हुई थी। दरअसल, ये मौका डबल खुशी का था। पहली बकरीद और दूसरा जायद खान की पत्नी मलाइका का जन्मदिन। इस पार्टी में सेलेब्स की ढेरों फोटोज हैं जो कि इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं। इस डबल सेलिब्रेशन पार्टी में ऋतिक और सुजैन भी काफी हैप्पी मूड में नजर आ रहे हैं। देखें तस्वीरें:- (फोटोसोर्स: @ farahkhanali and @suzkr) -
इन तस्वीरों को सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद शेयर किया है। तस्वीरों में सुजैन अपने दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। तस्वीरों की एक एल्बम जारी करते हुए सुजैन ने इसे कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में सुजैन लिखती हैं- आपको पाकर हम काफी खुश हैं-सनशाइन। हमेशा खुश रहो।'
-
दरअसल, इस पार्टी में सुजैन की भाभी यानी जायद खान की पत्नी मलाइका का जन्मदिन भी मनाया गया।
-
सुजैन के भाई जायद खान
-
सुजैन अपनी दोस्तों के साथ
-
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान
-
संजय खान की पार्टी में दोस्त के साथ ऋतिक रोशन