-
शिवड़े ने कहा कि यद्यपि रसायनिक विश्लेषक ने कहा है कि उसे केवल एक शीशी मिली। सिविल मेडिकल कोड के अनुसार पांच मिलीलीटर रक्त निकालना होता है लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि उसने प्रत्येक नमूने के लिए केवल तीन मिलीलीटर रक्त निकाला था।
-
आठ मई को मामला दोबारा सुनवाई के लिए आया तो मुंबई हाई कोर्ट ने सजा को निलंबित कर मुकदमे का फैसला आने तक नियमित जमानत दे दी।
-
दुर्घटना के बाद सलमान को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जे जे अस्पताल ले जाया गया। पवार ने आज अदालत को बताया कि चिकित्सकों ने सलमान के रक्त का नमूना एकत्रित किया और उसे प्रयोगशाला में भेजने से पहले दो शीशियों में डाला।
-
हिट एंड रन मामले में सलमान खान दोषी करार।
