-
बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे बचपन से ही किडस्टार्स कहलाते हैं। करीना-सैफ के बेटे तैमूर अली खान हो या अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी अराध्या बच्चन। सोशल मीडिया पर इन दिनों इन स्टार किड्स को बहुत ज्यादा अटेंशन मिल रही है। हाल ही में श्रीदेवी की बेटी ने बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया है। इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है। हालांकि जाह्नवी अपनी फिल्म से पहले ही सोशल मीडिया पर अपने कई फैन्स बना चुकी थीं। क्या आप जानते हैं श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन क्या है। चलिए हम आपको जाह्नवी कपूर से लेकर बॉलीवुड के तमाम स्टार्स के बच्चों की क्वॉलिफिकेशन के बारे में बताते हैं। (तस्वीरें इंस्टाग्राम से इस्तेमाल की गई हैं।)
-
नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की नातिन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं। श्वेता की बेटी नव्या ने लंदन के Sevenoaks School में अपनी पढ़ाई पूरी की है। नव्या अभी न्यूयॉर्क में Fordham University में अपनी हाइयर स्टडीज पूरी कर रही हैं।
-
श्रीदेवी और बोनी की बेटी जाह्नवी कपूर ने मुंबई में Dhirubhai Ambani International School से 12वीं तक पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद जाह्नवी अब यूएस में Lee Strasberg Theatre and Film Institute से एक्टिंग कोर्स कर रही हैं।
जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी मुंबई के Dhirubhai Ambani International School से अपनी पढ़ाई पूरी की है। श्रीदेवी की दूसरी बेटी इंटरनेशनल मॉडलिंग में अपना करियर सेट कर रही हैं। -
सैफ अली खान और अमृता की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं। फिल्म केदारनाथ और सिंबा में सैफ की बेटी नजर आएंगी। अमृता-सैफ की बेटी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रैजुएशन पूरी की है।
-
पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन Jamnabai Narsee School से अपनी पढा़ई पूरी कर चुकी हैं और जल्द ही बॉलीवुड में अपना कदम रखने की तैयारी में हैं।
दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी सोशल मीडिया में पहले ही सिलेब्रिटी बन चुकी हैं। आए दिन वह अपने इंस्टाग्राम से नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस वक्त दीपक की बेटी फिल्ममेकिंग की कला सीख रही हैं। -
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। पीछे-पीछे अनन्या की कजिन और चंकी की भांजी अलाना भी उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार हैं। चंकी की भांजी London School of Fashion से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुकी हैं।
-
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने Dhirubhai Ambani International School से पढा़ई की है। शाहरुख की बेटी अभी London University ये अपनी हायर एजुकेशन पूरी कर रही हैं।
-
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त लंदन के Sevenoaks School में पढ़ाई कर रहे हैं।
-
सैफ अली खान और अमृता के बेटे अब्राहिम अली खान ने भी Dhirubhai Ambani School से अपनी पढ़ाई की है। इस वक्त वह यूके में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।
-
आमिर खान की बेटी ईरा खान ने म्यूजिक में अपनी पढ़ाई की है। एक्टर की बेटी ईरा राम संपत को म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर असिस्ट करने की तैयारी में हैं।
