-
बॉलीवुड की 'सेक्सी' और 'बोल्ड' अदाकारा बिपाशा बसु जल्द ही हॉरर लव स्टोरी 'अलोन' में नज़र आने वाली हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हाल ही में बिपाशा बसु के साथ फिल्म 'अलोन' की शूट के दौरान बाल-बाल बचीं। सूत्रों के अनुसार केरल में हो रहे इस सीन की शूटिंग के दौरान बिपाशा को अपने कोस्टार करन सिंह ग्रोवर के पीछे बैठना था। इसी सीन की शूटिंग के दौरान जैसे ही करन ने एक शार्प टर्न लिया तो जेटस्की पलट गई। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जेटस्की के पलटने से बिपाशा पानी में गिर गईं और स्विमिंग नहीं आने की वजह से वह डूबने भी लगीं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कहते हैं ना 'जाके राखे साईंया मार सके ना कोई', इससे पहले कि बिपाशा डूब जातीं फिल्म 'अलोन' के हीरो करन ग्रोवर ने पानी में कूदकर बिपाशा बसु की जान बचा ली। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)